प्रयागराज, जनवरी 23 -- स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला का पर्स चोरी हो गया। भदोही निवासी विकास शुक्ला ने प्रयागराज जीआरपी थाने में पर्स चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह पत्नी सीमा के साथ मिर्जापुर से ट्रेन नंबर 03679 में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची तो टीटीई ने टिकट के लिए जगाया। उस वक्त पता चला कि पर्स चोरी हो चुका है। पर्स में 10 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, झुमका, महंगी घड़ी आदि सामान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...