प्रयागराज, नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी है। वर्ष 2022 में जारी विज्ञापन के बाद से यह परीक्षा अब तक पांच बार टल चुकी है। सूत्रों के अनुसार, आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी के कारण यह निर्णय लिया गया है। आयोग के उपसचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार को हुई बैठक में 18-19 दिसंबर को प्रस्तावित टीजीटी भर्ती परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आगामी लिखित परीक्षा की तिथि बाद में अलग से घोषित की जाएगी। जनवरी 2022 में 3539 पदों के लिए जारी विज्ञापन के बाद से परीक्षा की पांच अलग-अलग तारीखें घोषित हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी तिथि पर परीक्षा आयोग नहीं करा सका। इस भर्ती के लिए 8.68 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने पह...