सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता। टीचर प्रीमियर लीग सीजन दो के अंतर्गत रविवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह क्वाटर फाइनल के आखिरी मैच होंगे। जिसमें अंकों के आधार पर अंतिम चार का चयन होगा l मुकाबला हरिहरपुर क्रिकेट ग्राउंड ब्लॉक दूबेपुर में होगा l टूर्नामेंट में जिले की 12 ब्लाकों की शिक्षक टीमों ने प्रतिभाग किया है। लीग चरण के सफल समापन के बाद प्वाइंट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच और उसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजक विजेंद्र यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के बीच मनोरंजन के साथ आपसी सौहार्द, भाईचारा और खेल भावना को बढ़ावा देना हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी तालमेल मजबूत होगा l

हिंदी हिन्दुस्तान क...