चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस और मकरसंक्रांति उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक सोच, सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मकरसंक्रांति उत्सव भी पारंपारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया। कार्यक्रम में बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु शिक्षार्थियों ने हस्त निर्मित आमंत्रण पत्र तैयार कर शिक्षकों को आमंत्रित किया। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कला कौशल का सुंदर उदाहरण था। तिल-गुड़, पतंग और लोक संस्कृति से जुड़े विचारों के माध्यम से मकरसंक्रांति ...