श्रीनगर, सितम्बर 11 -- नगर निगम के रेवड़ी कांडई टीचर्स कॉलोनी में लगातार भू-धंसाव होने से आवासीय मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं,जिससे वहां रह रहे अन्य परिवार भी डरे सहमे अपने दिन गुजार रहे हैं। भू-धंसाव की चपेट में आने के कारण पांच से छह आवासीय भवन जर्जर हो चुके हैं। परिवारों द्वारा जिंदगीभर की कमाई से बनाए गए यह भवन अब धीरे-धीरे भू धंसाव की चपेट में आने से जमींदोज होने की कगार पर हैं। दिन में अपने उजड़ते घरों को निहारते और रातों को किराए के कमरों में काटते इन प्रभावित परिवारों को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है। टीचर्स कालोनी क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से हो रहा भू धंसाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मकानों में आयी दरारें अब और चौड़ी होती जा रही हैं। प्रभावित मकानों को खाली कर किराए के कमरों में रहने को मजबूर हैं। बढ़ता भू-धंसाव...