सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के नउवां गाव पीएचसी पर बनाए कोल्ड चैन का जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएन चतुर्वेदी ने उद्घाटन किया। इससे टीकाकरण कार्य में कर्मचारियों को आसानी होगी और आस पास लगने वाले बूथों पर आसानी से टीका कम समय में पहुंच जाएगा। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ.वीएन चतुर्वेदी ने कहा कि कोल्ड चेन एक तापमान-नियंत्रित आपूर्ति श्रृंखला है जो टीकों या खराब होने वाले खाद्य पदार्थों को लगातार निम्न तापमान पर बनाए रखती है। बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने कहा कि नउवां गांव पीएचसी की बेंवा से दूरी अधिक होने की वजह से टीका आदि पहुंचने में देरी व परेशानी होती थी। इसके कारण अक्सर स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत मिलती रही है। पीएचसी पर कोल्ड चैन बनने की वजह से क...