बिजनौर, जनवरी 21 -- गाबी परियोजना के तहत पीसीआई व यूनिसेफ के सौजन्य से बुधवार की सुबह सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह व डीआईओ डा. केपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीका मित्र एक्सप्रेस को रवाना किया। गाबी के जिला समन्वयक महबूब हसन ने बताया कि यह टीका वैन हाइरिस्क प्राथमिकता वाले ब्लॉक नहटौर, नजीबाबाद व हल्दौर में जाकर जीरो डोज वाले अवरोध परिवारों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. जयनारायण सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार, एनएचएम डीपीएम फारुख अजीज, महबूब अहमद, अमित, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...