गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। आरसीएच और ई-कवच पोर्टल पर अपडेशन धीमी गति से हो रहा। इससे टीकाकरण में जिला पिछड़ रहा। सीएमओ ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गर्भवती और धात्री महिलाओं को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ई-कवच और आरसीएच पोर्टल पर संतोषजनक कार्य नहीं मिला है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने सभी सीएचसी, अस्पतालों और पीएचसी प्रभारियों को नोटिस जारी कर कहा है कि रिपोर्ट से पता चलता है कि स्वास्थ्यकर्मी योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे जिला प्रदेश स्तर पर पिछड़ रहा है। सीएमओ ने लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, भोजपुर, डासना, बम्हैटा,विजयनगर, साहिबाबाद, नंदग्राम, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, सेवानगर, भोवापुर, शास्त्री...