मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक लेकर टीकाकरण को बढ़ाने पर बल दिया। इसके अलावा आरबीएस टीम के कार्य की समीक्षा भी की गई। उनके द्वारा किया जा रहे कार्य में सुधार की समीक्षा की गई। बुधवार को बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि टीकाकरण सत्र के दौरान हम सभी को टीकाकरण को बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेना पड़े तो उसके लिए सहयोग लेकर अधिक से अधिक टीकाकरण करें ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण में ना छूट पाए। इस बीच आरबीएस टीम के कार्य की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य में सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में चंचल सिंह, बीपीएम सोनू कुमार,प्रतिरक्षण अधिकारी मनीष कुमार, सीपीएम अमित कुमार मौर्य ,डीईओ विकेश कुमार, एआरो ...