श्रावस्ती, जनवरी 15 -- श्रावस्ती। श्रावस्ती में टीकाकरण के बाद एक बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम पर गलत डोज इंजेक्शन लालने का आरोप लगाया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के रामकरन पुरवा गांव में बुधवार को कैंप लगाकर एएनएम की ओर से 20 से अधिक बच्चों को टीका लगाया था। जिनमें सुमित (4 माह) दुर्गा प्रसाद की रात करीब एक बजे मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और वह चीखने चिल्लाने लगे। परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों की ओर से सुबह पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर सिरसिया थानाध्यक्ष शैल कांत उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिता की शिकायत पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों बताया क...