बागपत, सितम्बर 12 -- टीकरी कस्बे में मां ने तीन बच्चियों की गला घोंट कर हत्या के बाद आत्महत्या करने से परिवार बिखर गया। महिला के पति विकास की हालत खराब बनी हुई है। वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वाले राजनैतिक व गैर राजनैतिक लोगों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार को छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मा. सुरेश राणा, कृष्णपाल राठी, ओमकार दत्त शर्मा, सूरजमल कश्यप ने पीड़िता परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से फोन पर वार्ता कराकर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...