बागपत, अगस्त 27 -- दाहा(बागपत)। टीकरी कस्बे में पशु प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है। यहां ढोल-नगाड़ों के साथ घोड़ी का कुआं पूजन किया गया। इसके बाद दावत में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुआं पूजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। टीकरी कस्बे निवासी गौरव ने बताया कि उनके घर 11 साल पूर्व उसके पिता कुलदीप बराल से घोड़ी की बच्ची लेकर आए थे। इसके घर आने से घर खुशियों से भर गया। परिवार के लोगों ने उसका नाम लक्ष्मी रखा था। परिजनों ने लक्ष्मी का भी कुआं पूजन किया था, लेकिन लक्ष्मी की दो साल पहले मौत हो गई। लक्ष्मी से जन्मी घोड़ी मनु ने 15 अगस्त को एक घाड़ी को जन्म दिया। परिजनों ने उसका नाम राधा रखा। सोमवार को मनु व राधा को सजाकर ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से कुआं पूजन किया गया। कुआं पूजन में महिलाओं ने...