कटिहार, दिसम्बर 27 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गावी योजना तहत टीकाकरण के अच्छादन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीएचसी प्रभारी डॉक्टर आयुष भारद्वाज ने बताया कि गावी योजना तहत क्षेत्र में छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण संबंधित बिंदुओं पर चर्चा को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। पांच वर्ष तक के जीरो डोज से वंचित सभी बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आयुष भारद्वाज ने कहा कि जीरो डोज से छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण के लिए बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उपस्थित लोगों को गावी के बारे में बताया गया। क्षेत्र में अभियान चलाकर ढेर माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को जो टीकाकरण से वंचित हैं। ऐसे बच्चों को ...