चतरा, जनवरी 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टीएसपीसी संगठन के बिहार झारखंड के रीजनल कमेटी के नाम से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे संगठन विरोधी कार्य करने वालो को चेतावनी दी गयीहै। संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने कहा है उतरी दक्षिणी जोनल कमिटी के प्रभारी आक्रमण के गिरफ्तारी के बाद कामरेड प्रभात को उक्त जिम्मेवारी दी गई है। वही हज़ारीबाग रांची चतरा रामगढ़ खलारी पिपरवार में संगठन के नाम और गलत करने वालो के जांच की जिम्मेवारी विभीषण जी को दो गई है। वही तीन साथी कॉ शत्रुधन, कॉ ऋषिकेश,तथा कॉ अरविंद को भी संगठन की नयी जिम्मेवारी दी गयी है। टीएसपीसी के नाम पर फर्जी प्रवक्ता द्वारा लोगो को दिग्भर्मित करने का आरोप लगाया है। टीएसपीसी ने उतरी दक्षिणी छोटानागपुर कमिटी अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बड़े पूंजीपतियों पर विकास के नाम पर दमन का आरोप लगाया है संगठन ने कंप...