जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- टीएसडीपीएल कर्मियों के ग्रेड रिवीजन को लेकर दूसरे दिन बुधवार को हुई वार्ता भी बेनतीजा रही। कंपनी के बारा यूनिट के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम पांच बजे शुरू हुई बैठक करीब सवा छह बजे तक चली। वार्ता के दौरान एक बार फिर कंपनी प्रबंधन ने यूनियन की मांगों पर सहमति जताने में असमर्थता व्यक्त की। प्रबंधन ने अपनी वित्तीय स्थिति और उत्पादन-उत्पादकता का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ही ग्रेड पर समझौता संभव है। इस दौरान प्रबंधन ने पिछले ग्रेड से भी कम राशि का प्रस्ताव रखा, जिसे यूनियन ने सिरे से खारिज कर दिया। यूनियन ने स्पष्ट कहा कि वह किसी भी हालत में पिछले ग्रेड से कम राशि स्वीकार नहीं करेगी। इसी बात को लेकर यूनियन ने वार्ता बंद करने की बात कही और सुझाव दिया कि अगली बैठक में प्रबंधन पूरी तैयारी के साथ आए।...