कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी कड़ा के प्राथमिक विद्यालय देवीगंज प्रथम में कक्षा कक्ष में टीएलएम व रीडिंग कार्नर स्थापित किया गया है। शनिवार को प्रधानाध्यापक जुबैर अहमद ने इसका फीता काटकर उद्घाटन किया। नवाचार में शामिल यह पहल बच्चों के आकर्षण का केंद्र साबित हो रही है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के शासन द्वारा नवाचारों के प्रयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में दो दिन पहले डायट में नवाचार मेले का आयोजन भी किया गया था। शनिवार को कड़ा के प्राथमिक विद्यालय देवीगंज प्रथम में प्रधानाध्यापक जुबैर अहमद ने कक्षा कक्ष को सौंदर्य व आकर्षक बनाने के लिए कक्षा कक्षाओं में टीएलएम व रीडिंग कार्नर स्थापित करते हुए फीता काटकर उदघाटन किया। इसका निर्माण स्कूल में कार्यरत शिक्...