भागलपुर, दिसम्बर 14 -- प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भुड़िया महियामा में संकुल स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन हुआ। इस मेला में संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक अपने टीएलएम के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्धघाटन आरसी संचालक सह विद्यालय प्राचार्या सुषमा शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ओम शंकर सिंह, पंचायत की सरपंच विभा देवी ने किया। विद्यालय प्राचार्या सुषमा शर्मा ने कहा कि टीएलएम मेला शिक्षा को रोचक, प्रभावी और व्यवहारिक बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह शिक्षकों को नवाचार करने का मंच देता है। वहीं टीएलएम में गणित, विज्ञान और उर्दू में मध्य विद्यालय महियामा को प्रथम स्थान, जबकि हिंदी में मध्य विद्यालय करहरिया, अंग्रेजी में मध्य विद्यालय गोविंदपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...