गया, जनवरी 22 -- आमस के महुआवां संकुल संसाधन केंद्र का टीएलएम मेला हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल में लगाया गया। इसमें मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शनी लगाया। एचएम विनोद ने बताया कि हिंदी और पर्यावरण में हमजापुर मिडिल स्कूल, गणित में हमजापुर कन्या उर्दू प्राइमरी व उर्दू में चिताव खुर्द मिडिल स्कूल शिक्षकों का प्रदर्शनी को प्रथम स्थान मिला। इन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों में सिखाने की प्रवृत्ति जागृत होती है। साथ ही शिक्षा के बेहतरी का माहौल बनता है। बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। मौके पर मो. इकबाल, जाहिद नसीम, सागर कुमार आदि शिक्षक भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...