आरा, जनवरी 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। बिहार शिक्षा परियोजना पीरो में आयोजित प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में विभिन्न स्कूलों से आये छात्रों ने क्वांटम युग की संभावनाओं और चुनौतियों पर आधारित तरह - तरह के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। प्रथम पर आने पर आंचल, द्वितीय आने पर फातिमा और तृतीय आने पर सृष्टि कुमारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेले के आयोजन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदर टोला के भास्कर कुमार, मध्य विद्यालय हसन बाजार की दीप्ति शर्मा, मध्य विद्यालय पिटरो के वीरेन्द्र कुमार और हाईस्कूल अगिआंव बाजार के राजेश कुमार को तैनात किया गया था। क्विज का भी आयोजन किया गया। मेले का विधिवत् उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...