मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- टीएमयू में बुधवार को वर्तमान सत्र के लिए एनसीसी का 9वीं यूपी गर्ल्स बटालियन औपचारिक रूप से शुरू किया गया। इसके अंतर्गत पहली स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें विवि के विभिन्न कॉलेजों की 80 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। विवि में एनसीसी गर्ल्स विंग के लिए कुल 15 सीटें निर्धारित हैं। एएनओ डॉ. उपासना ने बताया कि एनसीसी का यह नया अध्याय छात्राओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। हम गर्ल्स विंग की शुरुआत से बेहद खुश हैं। डीन छात्र कल्याण एमपी सिंह, डॉ. मनु मिश्रा, मेजर सीपी चौहान, मेजर महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...