नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिगंबर एवं श्वेतांबर समाज की बहुप्रतिष्ठित संस्था भारत जैन महामंडल द्वारा 28 सितम्बर 2025 को आयोजित सामूहिक क्षमापना-विश्व मैत्री समारोह इस बार भव्यता और गरिमा का प्रतीक बना। समारोह में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू), मुरादाबाद के कुलाधिपति एवं संस्थापक श्री सुरेश जैन को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए 'जैन समाज रत्न अलंकरण' से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया उपस्थित रहे। उन्होंने श्री जैन को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री सुरेश जैन ने शिक्षा जगत में उच्च आदर्श स्थापित करते हुए हजारों युवाओं को नई दिशा दी है। उनका कार्य न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश...