भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही विश्वविद्यालय अब सिंडिकेट, वित्त कमेटी व एकेडमिक काउंसिल की बैठक भी कर सकेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन को पत्र भेजकर अनुमति जो मांगी गई थी, वह मिल गई। राजभवन के अपर सचिव नंदलाल आचार्य द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है। 1996 और 2003 बैच के शिक्षकों को साल 2016 के बाद प्रमोशन नहीं मिला है। वहीं कॉलेज के कर्मचारियों को पहली बार प्रमोशन मिलेगा। वहीं सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त कमेटी की बैठक अप्रैल 2025 के बाद अब होगी। गौरतलब हो कि बीते फरवरी में 94 असिस्टेंट प्रोफेसर को स्केल दस से स्केल 11 में प्रमोशन मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...