भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में बुधवार और गुरुवार को अभाविप और छात्र राजद के बीच हुए विवाद मामले की जांच को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने पांच सदस्यीय कमेटी की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। इसमें संयोजक के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह हैं, जबकि सदस्य के रूप में प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा, डॉ. सुरेंद्र सिंह, सिंडिकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा और डॉ. मुकेश कुमार शामिल हैं। कमेटी ने शुक्रवार को पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कुलपति ने कमेटी को निर्देश दिया है कि वे दो दिनों में हुई घटना के तथ्यों और परिस्थिति कैसे उत्पन्न हुई इसकी जानकारी जुटाएगी। इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान वीडियो फुटेज सहित अन्य माध्यमों ...