भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन ने अपने बागीचों के लिए तीसरी बार टेंडर जारी किया है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के इस्टेट ऑफिसर जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक लोगों से पांच जनवरी 2026 तक टेंडर फार्म भरकर जमा करने का निर्देश दिया है। ये टेंडर दो साल यानी साल 2026 व 2027 के लिए जारी किया गया है। पांच जनवरी को ही टेंडर खोला जाएगा। गौरतलब हो कि टीएमबीयू प्रशासन ने अपने बागीचों के लिए इससे पहले दो बार टेंडर जारी कर चुका है, लेकिन मानकों के अनुसार, इच्छुक ठेकेदार नहीं मिले तो टेंडर प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...