भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी जूलॉजी विभाग में रंग बिरंगी तितलियों का संग्रह करने की कवायद की जा रही है। विभागीय परिसर में 'बटर फ्लाई पार्क का निर्माण होगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। पीजी जूलॉजी परिसर में ही पार्क के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। जहां निर्माण कार्य होना है। विवि प्रशासन इस पार्क के निर्माण में 9.17 लाख रुपये खर्च करेगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। इस पार्क में तितलियों की अलग-अलग वेरायटी रखी जाएगी। जो आकर्षण का केंद्र बनेगी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने पीजी जूलॉजी विभाग को कुछ दिनों पूर्व निरीक्षण किया था। इसी दौरान उन्होंने परिसर में पार्क बनाने की बात कही थी। कहा था कि यह एक दर्शनीय स्थल...