भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू का शनिवार को 66 व स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल उपस्थित नहीं हो पाएंगे। वे वह अस्वस्थ होने के कारण दिल्ली में इलाजरत हैं। उन्होंने दिल्ली से अपने संदेश में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास में सभी जनों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। स्थापना दिवस समारोह में शिरकत नहीं करने को लेकर कुलपति ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...