भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। टीएमबीयू की पुरुष कबड्डी टीम डॉ. सीवी रमन विवि, बिलासपुर में होने वाली अंतर विवि प्रतियोगिता के लिए शनिवार को रवाना हो गई। 14 सदस्यीय टीम में मैनेजर के रूप में डॉ. बिपिन प्रसाद मंडल, कोच प्रशांत राज और कप्तान प्रिंस कुमार राय शामिल हैं। खिलाड़ियों में चंद्रशेखर, चदंन, आलोक, करन, सुंदर, हर्ष, सिट्टू, पृथ्वी, सुमन, धीरज और निर्मित शामिल है। टीएमबीयू का पहला मुकाबला फकीर मोहन विवि के साथ छह अक्टूबर को होगा। यह जानकारी खेल सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...