जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- टिनप्लेट में हुए सड़क हादसे में पुलिस ने दो महीने बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की। हादसे में टिनप्लेट निवासी 52 वर्षीय बलविंदर सिंह की मौत हो गई थी। घटना के वक्त वे ड्यूटी पर जा रहे थे, तब एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई कश्मीर सिंह, अपर सर्कुलर रोड, टिनप्लेट ने केस किया, जिसमें बताया कि 22 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे उनका भाई बलविंदर सिंह अपनी गाड़ी से ड्यूटी के लिए जा रहा था। काली मंदिर टिनप्लेट के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बलविंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया। परिजनों को सूचना मिलते ही वे टीएमएच पहुंचे और उन्हें वार्ड में भर्त...