जमशेदपुर, जून 17 -- टाटा स्टील ने टीएमएच और एमटीएमएच के संसाधनों का सही और अनुकूल उपयोग सुनिश्चित करने के लिए क्रॉस फंक्शनल टास्क फोर्स का गठन किया है। इसका उद्देश्य दोनों अस्पतालों के संसाधनों के बीच बेहतर समन्वय (सिनर्जी) स्थापित कर उनके अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करना है। टास्क फोर्स के लीडर डॉ. देव संजय नाग (हेड, कंसल्टेंट एंड एचओडी - एनेस्थीसियोलॉजी) होंगे। अन्य सदस्यों में डॉ. कोशी वर्गीस, डॉ. संघमित्रा जेना, बीरेन्द्र प्रसाद सिंह, कमल अग्रवाल, स्नेहा, एस. शिवराज और निशिथ कुमार सिन्हा शामिल हैं। सिन्हा इस टास्क फोर्स के संयोजक होंगे। टाटा स्टील ने अपने संरचनात्मक बदलावों के तहत बायो डायवर्सिटी मैनेजमेंट स्टीयरिंग कमेटी (सेंटर फॉर एक्सीलेंस) का पुनर्गठन किया है। इसके चेयरपर्सन टाटा स्टील के वीपी (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) राजीव...