भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में शुक्रवार को थ्री-डी प्रिंटिंग एंड एडिक्टव मैनिफैक्चरिंग पर एक दिवसीय सेमिनार सह कार्यशाला आयोजित हुई। कॉलेज के भौतिकी विभाग में सी-डैक कोलकाता और भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपो महतो द्वारा किया गया। डॉ. पंकज कुमार द्वारा विषय प्रवेश कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। विशेषज्ञ के रूप में इंद्रजीत कर्मकार, कोशीन फरीद, अपरा स्वरूप और नीरज कुमार शामिल थे। इस मौके पर विशेषज्ञों ने सौ से अधिक विद्यार्थियों को थ्री-डी प्रिंटिंग एंड एडिक्टव मैनिफैक्चरिंग पर विस्तार से अपनी बातें रखी। इसके अलावा 50 विद्यार्थियों का चयन बूट कैंप के लिए किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में डॉ. राजीव कुमा...