फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने टीईटी बाध्यता के विरोध में अपनी आवाज उठायी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की जो सेवा शर्ते पहले से ही निर्धारित हैं उसे नए सिरे से थोपना उचित नही है। कलेक्ट्रेट में पहुंचे शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। इस दौरान सभी ने एकजुटता प्रदर्शित की। शिक्षक नेताओंं ने कहा कि 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रहने और पदोन्नति के लिए ठीईटी की अनिवार्यता को लेकर जो निर्णय लिया गया है उससे शिक्षकों में गहरा संतोष है। शिक्षको ने कहा कि इस प्रकार क ा निर्णय थोपना उचित नही है। इस दिशा में प्रदेश सरकार को प्रभावी पैरवी करनी चाहिए। क्योंकि भारत सरकार के अधीन 25 अगस्त 2010 से पहले और उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन 29 जुलाई 2011 से पहले ...