लखनऊ, जून 2 -- टीईटी पास शिक्षामित्रों ने सोमवार को इको गार्डन धरना स्थल पर दो जून की रोटी के संकल्प को लेकर हाथों में रोटी लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा कि 10 हजार रुपये महीने के मानदेय में परिवार की रोटी चलाना मुश्किल है। बढ़ी मंहगाई में इतने कम मानदेय में दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। शिक्षामित्रों का सात दिन से धरना जारी है। मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों की मांगों का संज्ञान लेकर निस्तारण करें। अन्यथा शिक्षामित्रों का धरना जारी रहेगा। इको गार्डन में प्रदर्शन में सोमवार को करीब 100 शिक्षामित्र शामिल हुए। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सकुशल मजदूर की मजदूरी 26910 रुपये तय की है। जबकि 25 वर्ष से प...