हरदोई, सितम्बर 17 -- हरदोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने टीईटी को सेवारत शिक्षकों पर अनिवार्य करने वाले आदेश को काला कानून बताया। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। एक सुर में मांग की कि इस आदेश को वापस लिया जाए। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय के नेतृत्व में हजारों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज में जुटे। कई घंटे तक फैसले को लेकर नाराजगी जताई। प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट के आसपास व जीआईसी में चारों तरफ शिक्षक ही नजर आए। कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के बाद प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि 29 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों की सेवा और पदोन्नति में टीईटी अनिवार्य करना अन्याय है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया ...