संभल, सितम्बर 12 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी की बाध्यता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च कर सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षकों को टीईटी की अनियवार्यता के आदेश को अध्यादेश लाकर संशोधन की मांग करते हुए प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर निधि पटेल को सौंपा गया। संगठन जिलाध्यक्ष अमीर जहां तुर्की व जिला महामंत्री नीरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षक कलक्ट्रेट के निकट मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर पार्क में पहुंचे। शिक्षकों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश शिक्षकों के साथ अन्याय है। उनकी नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया के तहत हुई थी। उस समय टीईटी की कोई बाध्यता नहीं थी। अब इतने साल नौकरी करने के बाद टीईटी पास न करने वाल...