मैनपुरी, सितम्बर 6 -- मैनपुरी। प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को देवीरोड स्थित नगर क्षेत्र विद्यालय में हुई। जिसमें कोर्ट द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं तो जबरन सेवानिवृत्त संबंधी निर्णय से नौकरी पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षकों ने निर्णय के विरोध में आगामी रणनीति तैयार की। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि जैसे खेल शुरू होने के बाद खेल के नियमों को नहीं बदला जा सकता, इसी प्रकार नौकरी में आने के बाद ज़बरन टेट की अनिवार्यता को थोपना आपत्तिजनक है। जिला मंत्री एमपी सिंह ने कहा कि सरकार के इशारे पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। आखिर नौकरी के 25 से 30 साल बाद टीईटी परीक्षा का क्या औचित्य है। सरकार अनुभव को परीक्षा के तराजू से तौलकर क्या सिद्ध करना चाहती है। जिला उपाध्यक्ष दलवीर कठेरिया ने कहा कि क...