गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को इससे मुक्त करने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जुटे शिक्षकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। सभी योग्यताएं पूरी करते हुए भर्ती हुए शिक्षकों पर जबरदस्ती यह फैसला थोपा जा रहा है जो कि व्यवहारिक नहीं है। इस पर सरकार तथा कोर्ट को फिर से विचार और समीक्षा करनी चाहिए। संघ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और महानगर अध्यक्ष अमित गोस्वामी ने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 की धारा ...