बागपत, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर मंगलवार को भारत सरकार के 25 अगस्त 2010 व प्रदेश सरकार के 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी पास करने की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें आदेश को वापस कराने और मांग पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी। संगठन के पदाधिकारियों और शिक्षकों का कहना था कि शिक्षकों की नियुक्ति के समय शिक्षकों ने सभी पात्रताएं पूरी कर नियुक्ति पाई थी। एक सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को दो वर्ष में टीईटी पास करने के आदेश दिए थे। साथ ही टीईटी पास न करने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी किया था। आदेश के विरोध में शिक्षकों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट प...