मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन की मांग के बाबत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग की जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को कलक्ट्रेट पर शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सभा की। जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में शिक्षकों ने सर्वोच्च अदालत के आदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संशोधन कर 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी मुक्त करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित अपर जिलाधिकारी भू राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शिक्षकों ने वर्ष 2010 के पूर्व नियुक्त बेसिक शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम मे संशोधन की मांग की गई। जिलाध्यक्ष...