उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा जिला अध्यक्ष अनुपम मिश्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कहा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का फैसला बेसिक शिक्षकों के हितों के विपरीत है। दशकों से विभागीय सेवा शर्तों के साथ सेवा देते आ रहे शिक्षकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं एनसीटीई अधिनियम लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट प्रदान करने के लिए अधिनियम में संशोधन हेतु प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश त्यागी व महामंत्री नरेश कौशिक के निर्देशानुसार एक मांग पत्र 11 सितंबर गुरुवार को 2 बजे डीएम के माध्यम से पीएम व विकास मंत्री को दिया देंगे। 3 सितंबर से 26 सितंबर तक उक्त मांग पत्र लोक सभा सांसद व राज्य सभा सांस...