बाराबंकी, सितम्बर 11 -- बाराबंकी। सेवारत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिलेभर के सैकड़ों शिक्षक गन्ना संस्थान परिसर में डट गए। अखिल भारतीय शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उ.प्र. के आह्वान पर यह सभी शिक्षक टेट अनिवार्यता के विरोध में एक जुट हुए थे। शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और न्यायालय के निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि 1 सितंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय ने सेवारत शिक्षकों के लिए भी टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है, जबकि सभी शिक्षक नियुक्ति के समय निर्धारित मानकों को पूरा कर ही सेवा में आए थे। ऐसे में यह निर्णय न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि लाखों परिवारों के भविष्य पर संकट खड़ा कर देगा। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ...