जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददता। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ हजारों शिक्षक एकजुट होकर आवाज बुलंद किए। संघ के जिलाध्यक्ष और प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दो दशक से अधिक सेवा दे रहे शिक्षकों पर अचानक टीईटी थोपना अन्यायपूर्ण है। कहा कि 56 वर्ष की आयु में भी शिक्षक को पुन: प्रतियोगी परीक्षा देने को कहना अव्यवहारिक है। यह आदेश न सिर्फ असंवेदनशील बल्कि शिक्षकों के भविष्य पर प्रहार है। अमित सिंह ने मांग की कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में हस्तक्षेप कर 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करे। सभा के बाद शिक्ष...