बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता को लेकर दिए आदेश के क्रम में शिक्षक सोमवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.15 पर सभी शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है। ज्ञापन जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, महामंत्री तेजपाल मौर्य, कोषाध्यक्ष कांसीराम के नेतृत्व में दिया जाएगा। इसमें उनके संगठन की सभी ब्लॉक इकाइयां शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...