वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के अधिकारी क्लब में स्थित बैडमिंटन हॉल में अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला मैच रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और विद्युत टीआरडी के बीच खेला गया। इसमें आरपीएफ ने टीआरडी विभाग को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आरपीएफ की तरफ से सिंगल्स मैच में परमेश्वर ने विद्युत के आर्यन गुप्ता को 30-14 से हराया और युगल में परमेश्वर और रामप्रवेश की जोड़ी ने विद्युत टीआरडी के रवि और सत्या को 30-6 से हराया । दूसरा मैच इलेक्ट्रिक ऑपरेशन और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया। इसमें इलेक्ट्रिक ऑपरेशन के रोहित ने ऋषभ को सिंगल्स में 13-19 से और डबल्स में रोहित और गौरव की जोड़ी ने ऋषभ और सर्वेश चंद दुबे को 30-21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।...