रामपुर, मई 28 -- रामपुर। तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शिकंजा कस दिया है। प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के बाद आयोग ने डीजी (इनवेस्टिगेशन) को प्रकरण की विस्तृत जांच कर दो सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। आयोग ने यह कार्रवाई रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान के उस पत्र पर की है, जिसमें उन्होंने आयोग से अपील की थी कि संबंधित अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं। सिविल लाइंस के मॉडल कालोनी, मडैयान नादरबाग निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एवं डीके फाउंडेशन आफ फ्रीडम एंड जस्टिस के डायरेक्टर दानिश खां ने एनएचआरसी के अध्यक्ष से शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल देश की अति सुरक्षित जेल मानी जाती है, लेकिन वहां आए दिन गैंगवार की घटनाएं हो रही है...