नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। त्रिवेणी कला संगम में आयोजित होने वाले टिलोनिया बाजार में ग्रामीण कारीगरों की मेहनत और राजस्थान की झलक दिखाई देगी। 10 से 13 अक्तूबर तक चलने वाली इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य गांव के शिल्पकारों को प्रोत्साहन देना और उनके जीवनयापन को सहारा देना है। प्रदर्शनी में हस्तशिल्प के साथ राजस्थान के लोकगीत, नृत्य और लोककथाओं की प्रस्तुति भी दर्शकों को आकर्षित करेगी। आयोजन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक त्रिवेणी एम्फीथिएटर, मंडी हाउस में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...