बरेली, अक्टूबर 28 -- फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के टियूलिया अंडरपास के ऊपर देर रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मगरासा गांव निवासी अभिषेक कुमार (27 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र कुमार अपने दोस्त राजा की बहन की शादी में शामिल होने के लिए फतेहगंज पश्चिमी के एक बैंक्वेट हॉल आया था। देर रात करीब 1:30 बजे वह सोने के लिए अपनी बुआ के घर परधोली गांव जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।बताया जाता है कि लखनऊ-रामपुर हाईवे पर टीयूलिया अंडरपास के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधार कार्ड क...