नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- ऐपल के मौजूदा सीईओ टिम कुक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हाल में आई फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कुक जनवरी 2026 से जून 2026 के बीच ऐपल का साथ छोड़ देंगे। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार कुक अभी ऐपल के सीईओ बने रहेंगे। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के अनुसार कुक के जनवरी 2026 से जून 2026 के बीच ऐपल का सीईओ पद छोड़ने की टाइमलाइम सही नहीं है।ऐपल के प्रोडक्ट रोडमैप में काफी ऐक्टिव हैं कुक अपने लेटेस्ट पावर ऑन न्यूजलेटर में गुरमैन ने कहा कि अगर कुक 2026 के मध्य तक कंपनी छोड़ देते हैं, तो उन्हें हैरानी होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसे कोई आंतरिक संकेत नहीं हैं, जो नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा करते हों। 65 साल के कुक ऐपल के प्रोडक्ट रोडमैप में काफी ऐक्टिव हैं, जिसमें अपकमिंग एआई पु...