विकासनगर, नवम्बर 16 -- यूपीसीएल ने मरम्मत कार्य के लिए विद्युत वितरण खंड विकासनगर से जुड़े फीडरों से अलग-अलग दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रखने का शेड्यूल जारी किया है। 17 नवंबर (आज) से 25 नंवबर तक अलग-अलग फीडरों में बेयर कंडक्टर से ट्रिपल एसी कंडक्टर में बदलने का कार्य शुरू होगा, जिसके चलते आज टिमली फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आज और कल टिमली फीडर से जुड़े टिमली, धर्मावाला, आदूवाला, कुंजा, कुल्हाल, शाहपुर, कल्याणपुर, प्रतीतपुर, जुडली, फतेहपुर आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही जमनीपुर फीडर से जुड़े जमनीपुर, जमनीपुर तप्पड़, एटनबाग, लक्खनवाला, भगत सिंह कालोनी, फतेहपुर ग्रांट, बैरागीवाला, नया गांव, जस्सोवाला में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। रुद्रप...