नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- हर रोज टिफिन में बड़े भी एक जैसा खाना ले जाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी कुछ टेस्टी और मजेदार खाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी हसबैंड को रोज वहीं पूड़ी और पराठा ही टिफिन में देती हैं तो जरा ये मसालेदार सूजी की रोटी एक बार बनाकर देख लें। ये रोटी आलू की सब्जी के साथ ही कद्दू के साथ भी मजेदार लगेगा। तो देर ना करें और नोट कर लें ये मजेदार और आसानी से बन जाने वाली रोटी।सूजी मसाला रोटी की सामग्री तीन चौथाई कप सूजी तीन चौथाई कप गर्म पानी दो उबले आलू हरी धनिया एक से डेढ़ कप गेहूं का आटा हल्दी अजवाइन जीरा हींग कसूरी मेथी तेलसूजी मसाला रोटी बनाने की रेसिपीसबसे पहले पानी को गर्म कर लें। फिर करीब तीन चौथाई कप सूजी को लें।इसमे उतनी ही मात्रा में गर्म पानी डालकर मिक्स करें और ढंककर छोड़ दें। करीब पांच से छह मिनट के लिए...