नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के सांसदों के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में भाग लिया। इस वर्कशॉप में पार्टी के देशव्यापी अभियान से पहले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लिए सरकार की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इतना ही नहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को क्या करें और क्या न करें का गुरुमंत्र भी दिया। पीएम मोदी ने सांसदों से अपील की कि वह अपने क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखें कि सरकार की योजनाएं सुचारू ढंग से चल रही हैं या नहीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी कार्यशाला में विभिन्न सांसद समूहों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें संसदीय समितियों में सक्रिय रहने के लिए कहा। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ने कहा, "इन बैठकों में जाने से पहले आपको(सांसदों को) मंत्रियों औ...